वाशिंगटन : कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक स्तर पर जारी लड़ाई के बीच अमेरिका ने चीन पर निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) की जमाखोरी और उसे महंगे दाम पर बेचने का आरोप लगाया है.
ह्वाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास इस बात के 'सबूत' हैं कि गत जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मास्क और निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) मंगाए थे, जिन्हें अब वह ऊंची दरों पर बेच रहा है.
ह्वाइट हाउस व्यापार एवं उत्पादन निदेशक, पीटर नवारो ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत और ब्राजील समेत कई देशों के पास पर्याप्त पीपीई नहीं है क्योंकि बीजिंग उनकी जमाखोरी कर रहा है.
नवारो ने एक साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस से कहा, 'चीन ने वायरस की जानकारी छिपाते हुए पूरी दुनिया से सभी निजी सुरक्षात्मक उपकरणों को जमा करके रख लिया.'
उन्होंने कहा, 'मेरे पास सीधे चीन सरकार के सीमा शुल्क संघ से साक्ष्य हैं, जो दिखाते हैं कि जनवरी और फरवरी के महीने में उन्होंने 18 गुना अधिक मास्क खरीदे थे.'