दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग से हो सकता है आर्थिक लाभ : जेरोम पॉवेल - मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के दौर में सही तरीके कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए जिसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है तो उससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी लाभ हो सकता है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

By

Published : Sep 5, 2020, 4:07 PM IST

वाशिंगटनः यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का मानना है कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे उपायों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी आर्थिक लाभ हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, पावेल ने शुक्रवार को नेशनल पब्लिक रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि निश्चित रूप से हमें पूर्ण इम्पलॉयमेंट के लिए इस बीमारी को नियंत्रित करने की आवश्यकता है और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि वैक्सीन के आने तक सामाजिक दूरी के उपायों को लागू करना.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रभर में लोगों द्वारा मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने से यहां वास्तव में भारी आर्थिक लाभ हो सकता है. गौरतलब है कि लेबर डिपार्टमेंट द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के बाद पॉवेल की टिप्पणी आई है. रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी इम्पलॉयर्स ने अगस्त में 14 लाख नौकरियां जोड़े हैं और बेरोजगारी दर घटकर 8.4 प्रतिशत रह गई है.

यह भी पढ़ें - सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी

श्रम बाजार को महामारी से पूरी तरह से उबरने में लंबा समय लगने की बात कहते हुए पॉवेल ने कहा कि हालांकि हमने 1.1 करोड़ लोगों को काम पर वापस रख लिया है, लेकिन अभी भी 1 या 1.1 करोड़ लोग हैं, जो काम पर वापस नहीं आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि उनके लिए नौकरी खोजना कठिन हो रहा होगा क्योंकि अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जिन्हें महामारी से उबरने में अधिक समय लगेगा. इनमें यात्रा, मनोरंजन, होटल, जैसी चीजें हैं.

पॉवेल ने यह भी कहा कि सेंट्रल बैंक आर्थिक सुधार का समर्थन करने के लिए लंबी अवधि तक अल्पकालिक ब्याज दर या शून्य के करीब रिकॉर्ड स्तर पर रखेगा. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अर्थव्यवस्था को कम ब्याज दरों की जरूरत है, जो लंबी अवधि तक आर्थिक गतिविधियों का समर्थन करेगा इसे सालों में मापा जाएगा. वहीं अर्थव्यवस्था की जो जरूरत है, उसे देखते हुए हम समय से पहले उस समर्थन को वापस नहीं लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details