वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनियाभर के नेताओं से कार्बन उत्सर्जन पर मूल्य तय करने, जैव ईंधन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने, कोयले का वित्त पोषण और नए ताप बिजली संयंत्रों का निर्माण बंद करने की अपील की. साथ ही उन्होंने चेताया कि फिलहाल 'दुनिया रेड अलर्ट' पर है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित जलवायु सम्मेलन लीडर्स सम्मिट ऑफ क्लाइमेट में गुरुवार को गुतारेस ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकृति हमारा इंतजार नहीं कर रही है और हमें एक हरित ग्रह की जरुरत है, लेकिन दुनिया रेड अलर्ट पर है.