वाशिंगटन: अमेरिकी सचिव माइक पोम्पिओ ने वेनेजुएला से निकोलस मादुरो के शासन को उखाड़ फेंकने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय बदलाव का है.
इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, 'वेनेजुएला के लोगों हम आपके साहस को सलाम करते हैं. आपकी प्रशांसा करते है. हम आपके साथ हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह बदलाव का समय है. अब भूखमरी नहीं होगी, अब बच्चों के लिए दवाओं की कमी नहीं होगी और अब कोई दबाव नहीं होगा.'
पढ़ें-वेनेजुएला में संकट चीन की आर्थिक मदद की वजह से है- पोम्पिओ
उन्होंने अपने वीडियो के साथ एक संदेश लिखते हुए कहा, 'मेरा संदेश वेनेजुएला की जनता के लिए स्पष्ट है कि स्वतंत्रता और जनतंत्र को स्थापित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका आपके साथ खड़ा है.'
उन्होंने कहा, 'आपका साहस और आपकी आवाज वेनेजुएला में स्वतंत्रता और वैभव लाएगी. हर कदम पर हम आपके साथ हैं.'
गौरतलब है कि पोम्पिओ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वेनेजुएला में सामाजिक और राजनीतिक रुप से अशांती फैली हुई है.