वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए खतरा पैदा करने वाले देशों पर नजर रख रहा है. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि रूस नवंबर के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को बदनाम करने के लिए कई तरह के उपाय कर रहा है.
माना जा रहा है कि क्रेमलिन से जुड़े व्यक्ति ट्रंप के दोबारा चुने जाने की बोली लगा रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों का यह भी मानना है कि चीन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पक्ष में नहीं है और उसने व्हाइट हाउस की आलोचना को तेज कर दिया है.
अपने बेडमिनिस्टर रिसोर्ट में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर ट्रंप ने जोर देकर कहा कि मुझे लगता है कि रूस जिस व्यक्ति को कार्यालय में देखना चाहता है, वह डोनाल्ड ट्रंप हैं.
खुफिया एजेंसी का मू्ल्यांकन न केवल रूस बल्कि चीन और ईरान के बारे में चिंताओं को दर्शाता है, बल्कि विदेशी हस्तक्षेप को चेतावनी भी देता है जो चुनाव में किसी भी तरह का विघ्न डालने का सोच रहे हो.