स्यूदाद जुआरेज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों की घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण करवाया है. दोनों देशों के बीच की दूरियां मिटाने के लिए स्थानीय कलाकारों के एक समूह ने नायाब तरीका निकाला है. कलाकारों ने दोनों देशों की सीमा पर गुलाबी रंग के सी सॉ झूले लगाए हैं. ये झूले सनलैंड पार्क, न्यू मेक्सिको और स्यूदाद जुआरेज मेक्सिको की सीमा पर बनाए गए हैं.
कलाकारों का मानना है यह दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का प्रमाण है.
कलाकारों में से एक रोनाल्ड राउल ने कहा, 'दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. अगर इस तरफ होता है तो उसका असर दूसरी तरफ होता है. वहीं उस तरफ कुछ होता है तो उसका असर इस तरफ होता है. सीमा पर बनाए गए झूले इस बात का सबूत हैं कि हम बराबर हैं और साथ-साथ हैं. दोनो देशों की वर्तमान स्थिति के लिए राजनीतिक स्थितियां जिम्मेदार हैं.'