वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अंतहीन युद्ध लड़ रही अमेरिकी सेना को वापस बुलाना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से यह भी एक था.
ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा, 'हम अपने सैनिकों को वापस यहां बुलाना चाहते हैं. कई वर्ष हो गए हैं, कई मामलों में तो कई दशक का वक्त निकल गया. हम चाहते हैं कि सैनिक वापस आ जाएं. मैं इसी मुद्दे पर चुना गया था. अगर आप मेरे पहले के भाषणों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने कहा है कि हम इन अंतहीन युद्ध से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं.'
एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस ने सीरिया की उत्तरी सीमा से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की थी.