काराकस : वेनेजुएला की संसद (नेशनल असेंबली) के सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान प्रारंभ हुआ. देश के सबसे अधिक प्रभावशाली विपक्षी नेताओं ने इसे फर्जीवाड़ा करार देकर खारिज कर दिया है.
यह चुनाव राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के निर्देश पर कराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह संसद को अपनी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के सदस्यों से भरना चाहते हैं एवं इस तरह उनका प्रयास अपनी पहुंच से बाहर आखिरी सरकारी संस्था पर काबिज होने की है.