दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वेनेजुएला में बहिष्कार के बीच नेशनल असेंबली के लिए मतदान शुरू - boycott in Venezuela

वेनेजुएला की संसद (नेशनल असेंबली) के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरु हुआ. वहीं इस चुनाव का बहिष्कार भी किया जा रहा है.

vote
vote

By

Published : Dec 6, 2020, 8:58 PM IST

काराकस : वेनेजुएला की संसद (नेशनल असेंबली) के सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान प्रारंभ हुआ. देश के सबसे अधिक प्रभावशाली विपक्षी नेताओं ने इसे फर्जीवाड़ा करार देकर खारिज कर दिया है.

नेशनल असेंबली के लिए मतदान

यह चुनाव राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के निर्देश पर कराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह संसद को अपनी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के सदस्यों से भरना चाहते हैं एवं इस तरह उनका प्रयास अपनी पहुंच से बाहर आखिरी सरकारी संस्था पर काबिज होने की है.

आलोचकों का कहना है कि ऐसा करके वह देश में लोकतंत्र की आखिरी निशानी का गला घोंट देंगे.

पढ़ें :-म्यांमार में आंग सान सू की पार्टी के सत्ता में वापसी के आसार

अमेरिका समर्थित नेता जुआन गुआइडो की अगुवाई वाला विपक्षी गठबंधन इस चुनाव का बहिष्कार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details