दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको में 'लापता' अपनों की तलाश करतीं महिलाएं भी संदिग्धों के निशाने पर - अपनों की तलाश

मेक्सिको में मारे गए रिश्तेदारों की तलाश में निकलीं महिला कार्यकर्ताओं में से अधिकतर संदिग्धों के निशाने पर हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

missing
missing

By

Published : Jul 23, 2021, 2:56 PM IST

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में अपने मारे गए रिश्तेदारों की तलाश में समूचे देश में तलाश अभियान पर निकलीं मुख्यत: महिला कार्यकर्ताओं में से अधिकतर संदिग्धों के निशाने पर हैं. या तो उनकी हत्या की जा रही है या उन्हें धमकियां मिल रही हैं. अपनों के अंतिम संस्कार की चाह में निकली इन महिलाओं की सुरक्षा का वादा सरकार के लिए परीक्षा बन गई है.

इस अभियान पर निकले कई लोगों ने अपनी दास्तां सुनायी और धमकियां मिलने और उनकी निगरानी किए जाने की बात बतायी. उन्हें संदेह है कि यह सब वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने संभवत: उनके बेटों, भाइयों और पतियों की हत्या की.

अरन्जा रामोस ने छह दिसंबर, 2020 को अपने पति ब्रायन सेलाया अल्वाराडो के गायब होने के बाद उनकी तलाश में एक साल से अधिक समय बिताया. अपनों की तलाश में जुटे लोगों को यह पता चला कि 2006-2012 के दौरान गिरोहों के बीच मादक पदार्थ को लेकर हिंसा जब चरम पर थी तब वे लोगों को मारकर एक ही स्थान पर फेंक दिया करते थे जो लाशों के मैदान में तब्दील हो गए थे.

देश की उत्तरी सीमा से लगा एजिदो ओर्टिज ऐसा ही एक मैदान है जहां अरन्जा रामोस की अपने पति के शव की तलाश करने के दौरान 15 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. रामोस के साथ तलाश अभियान में जुटे समूह ने बताया, 'एजिदो ओर्टिज में कई गुप्त कब्रों का पता चला है.' उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे अब भी आस पास मौजूद हैं और वे इस जगह का इस्तेमाल लाशों को दफनाने के लिए कर रहे हैं. मौत से करीब एक सप्ताह पहले अरन्जा ने एक संदेश पोस्ट किया था कि वह अपने पति की तलाश कर रही हैं न कि संदिग्धों की.

पढ़ें :-पाकिस्तान में चोटी फतह कर वापस उतर रहा दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही लापता

सोनोरा राज्य के अधिकारी खोजकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने पर सहमत हो गए हैं. राज्य खोजकर्ताओं द्वारा खोजी गई संभावित कब्रों के उत्खनन का जिम्मा तीन से पांच दिनों के भीतर एक टीम को सौंपने पर भी सहमत हुआ. हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी पूरे मामले को रफ-दफा करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने खोजकर्ताओं को कब्रों की तस्वीरें नहीं लेने को कहा. रामोस की हत्या के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने बयान दिया, 'हम सभी महिलाओं की रक्षा करना जारी रखेंगे. हम इन अपराधों की निंदा करते हैं.'

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details