दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ने शुरू कीं ऑनलाइन कक्षाएं - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

लॉस एंजेलिस (अमेरिका) स्थित विवेकानंद योग विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन योग कक्षाओं के लिए कुल 30 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, इसमें अमेरिका और कनाडा के लोग शामिल हैं.

Vivekananda Yoga University
विवेकानंद योग विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 5, 2020, 12:53 PM IST

न्यूयॉर्क :अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में स्थित विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ने अपनी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन योग कक्षाओं के लिए कुल 30 छात्रों ने पंजीकरण कराया है और कक्षाएं अगस्त से शुरू हो गई हैं.

भारत से बाहर यह पहला योग विश्वविद्यालय है. इसी साल जून में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन और विदेश मामलों पर स्थाई समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने इसका उद्घाटन किया था.

भारत में प्रसिद्ध योग गुरु और स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के कुलाधिपति (चांसलर) एचआर नागेन्द्र विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के पहले चेयरमैन और श्री श्रीनाथ इसके पहले अध्यक्ष हैं.

जयपुर फुट (अमेरिका) के अध्यक्ष और विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के संस्थापक निदेशक प्रेम भंडारी ने बताया कि छात्रों का आयु वर्ग 28 से 71 वर्ष के बीच है. इसमें अमेरिका और कनाडा के लोग शामिल हैं जो विभिन्न पेशों जैसे शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और उद्यम से ताल्लुक रखते हैं.

यह भी पढ़ें-जानें गुरु को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

भंडारी ने बताया कि विश्वविद्यालय का अगला सेमेस्टर जनवरी से शुरू होगा. विश्वविद्यालय का एक परिसर जापान में भी खोलने की योजना है, ताकि इसकी पहुंच को बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details