वाशिंगटन: यमन में सऊदी अरब की अगुवाई में संघर्ष चल रहा है. अमेरिका पर इस संघर्ष में मदद मुहैया कराने का आरोप है. इसी बीच अमेरिकी कांग्रेस में संघर्ष बंद करने के लिए प्रस्ताव लाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर वीटो लगा दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बिल को उनकी संवैधानिक शक्तियों को कमजोर करने की कोशिश करार दिया. ट्रंप ने प्रस्ताव को कांग्रेस का अनावश्यक व खतरनाक प्रयास बताया.
कांग्रेस के प्रस्ताव पर मंगलवार को वीटो लगाने के बाद ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'यह प्रस्ताव मेरे संवैधानिक प्राधिकार को कमजोर करने का एक अनाश्यक व खतरनाक प्रयास है. इससे अमेरिकी नागरिकों और बहादुर सैन्य सेवा के सदस्यों की जिंदगियों को आज और भविष्य में खतरा पैदा होगा.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह कदम अनावश्यक है, क्योंकि अलकायदा और अरब प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ आतंकरोधी कार्रवाई के अलावा अमेरिका यमन में युद्ध में सक्रियता से हिस्सा नहीं ले रहा है.
ट्रंप ने कहा कि कोई भी अमेरिकी सैनिक यमन में हौती विद्रोहियों के खिलाफ संघर्षरत सऊदी की संयुक्त ताकतों के साथ शामिल नहीं है.