हैरिसबर्ग :अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अभियान अंतिम चरण में पहुंच रहा है, ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच जुबानी हमले तेज होते जा रहे है. इसी क्रम में मजदूर दिवस (सात सितंबर) पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन) और जो बाइडेन (डेमोक्रेट्स) ने अर्थव्यवस्था और श्रमिकों के मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला.
इस अवसर पर बाइडेन ने प्रमुख राज्य पेनसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग में मजदूर नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जहां मजदूर 'अमेरिकी संहिता' के अनुरूप जीते हैं, वहीं ट्रंप 'झूठ, लालच और स्वार्थ की संहिता' के अनुरूप काम करते हैं.
इस बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस वार्ता में रुकी हुई अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार को प्रकाश में लाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बाइडेन और उनकी सहयोगी सीनेटर कमला हैरिस इस देश को और इस अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे.
अमेरिका में मजदूर दिवस सात सितंबर को मनाया जाता है और आम तौर पर इस मौसम के चुनावी अभियान की अनौपचारिक शुरुआत करता है. जब प्रत्याशी मतदान वाले दिन के लिए अपनी गतिविधियों को तेज कर देते हैं.
दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को इस तत्कालिकता का परिचय दिया, जब हैरिस और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विस्कॉनसिन में अभियान चलाया. इस राज्य में ट्रंप को 2016 में बहुत कम अंतर से जीत मिली थी.