काराकास. वेनेजुएला कामाराकाइबोझील पेट्रोलियम के भंडार के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन कुछ समय से झील में तेल के रिसाव की वजह से आस-पास का इलाका प्रदूषित होता जा रहा है. पानी में गंदगी और प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. मछुआरों का कहना है कि इस वजह से त्वचा संबंधित बिमारियां उत्पन्न हो रही हैं.
मछुआरों का कहना है कि झील के दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से उनके त्वचा में चकत्ते पड़े रहे है.
एक मछुआरा का कहना है कि अधिक समय तक पानी में रहने के कारण त्वचा संबंधित बिमारी उत्पन्न हो रही है. उनका कहना है कि पानी में तेल के मिश्रण से उनका पारिवारिक जीवन भी कष्ट और दुखमय हो गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि प्रदूषण की वजह से उनकी आजीविका पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
एक दूसरे मछुआरे ने बताया कि पानी दुषित होने की वजह से फैलने की वजह से आसपास के पेड़-पौधों का रंग भी काला पड़ गया है. एक दूसरे मछुआरे ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी दुख हो रहा कि तट के आसपास काफी गंदगी और कीचड़ फैल गया है.
पढ़ें:गोवा में सियासी ड्रामा: BJP में शामिल हुए MGP के दो विधायक