दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रदूषित हुआ वेनेजुएला का माराकाइबो झील, लोग हुए परेशान - international news

वेनेजुएला का माराकाइबो झील दुनिया में पेट्रोलियम के भंडार के लिए जाना जाता है. यहां कुछ समय से झील में तेल के रिसाव की वजह से तट के आसपास प्रदूषण का संकट उत्पन्न हो गया है.

माराकाइबो झील

By

Published : Mar 27, 2019, 1:38 PM IST

काराकास. वेनेजुएला कामाराकाइबोझील पेट्रोलियम के भंडार के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन कुछ समय से झील में तेल के रिसाव की वजह से आस-पास का इलाका प्रदूषित होता जा रहा है. पानी में गंदगी और प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. मछुआरों का कहना है कि इस वजह से त्वचा संबंधित बिमारियां उत्पन्न हो रही हैं.

माराकाइबो झील

मछुआरों का कहना है कि झील के दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से उनके त्वचा में चकत्ते पड़े रहे है.

एक मछुआरा का कहना है कि अधिक समय तक पानी में रहने के कारण त्वचा संबंधित बिमारी उत्पन्न हो रही है. उनका कहना है कि पानी में तेल के मिश्रण से उनका पारिवारिक जीवन भी कष्ट और दुखमय हो गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि प्रदूषण की वजह से उनकी आजीविका पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.

एक दूसरे मछुआरे ने बताया कि पानी दुषित होने की वजह से फैलने की वजह से आसपास के पेड़-पौधों का रंग भी काला पड़ गया है. एक दूसरे मछुआरे ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी दुख हो रहा कि तट के आसपास काफी गंदगी और कीचड़ फैल गया है.
पढ़ें:गोवा में सियासी ड्रामा: BJP में शामिल हुए MGP के दो विधायक


वहां के रहने वालों के लिए यह विषय किसी दुखद परिस्थिति से कम नहीं है, क्योंकि यहां के लोग तेल के रिसाव की वजहों से होने वाले प्रदूषण से तंग आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details