दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वेनेजुएला के संगीतकारों ने बनाया ऑर्केस्ट्रा का विश्व रिकॉर्ड - Venezuelan musicians

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया.

वेनेजुएला
वेनेजुएला

By

Published : Nov 21, 2021, 10:23 AM IST

काराकस : वेनेजुएला के हजारों संगीतकारों ने दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा (वादक समूह) का खिताब जीता है. इन संगीतकारों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल हैं. यह रिकॉर्ड 8,573 संगीतकारों ने बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया.

इस समूह में शामिल संगीतकारों की उम्र 12 से 77 वर्ष के बीच है. उन्होंने राजधानी काराकस में एक सैन्य अकादमी में देशभक्ति कॉन्सर्ट के दौरान रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की. इस दौरान 8,097 से अधिक संगीतकारों ने रूस के मशहूर संगीतकार चाईकोव्स्की की धुनों पर पांच मिनट तक एक सुर में वादक यंत्र बजाए.

पढ़ें :बाइडन के महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दिलाने में नैंसी पेलोसी ने निभाई बड़ी भूमिका

ऑर्केस्ट्रा के इस नेटवर्क को अल सिस्तेमा और द सिस्टम के नाम से जाना जाता है. इसमें कॉन्सर्ट के लिए करीब 12,000 संगीतकार एकत्रित हुए. संगीतकारों पर नजर रखने के लिए 250 से अधिक पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था.

पिछला रिकॉर्ड रूस के एक समूह के नाम था, जिसने देश का राष्ट्रगान बजाया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details