काराकस : वेनेजुएला के हजारों संगीतकारों ने दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा (वादक समूह) का खिताब जीता है. इन संगीतकारों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल हैं. यह रिकॉर्ड 8,573 संगीतकारों ने बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया.
इस समूह में शामिल संगीतकारों की उम्र 12 से 77 वर्ष के बीच है. उन्होंने राजधानी काराकस में एक सैन्य अकादमी में देशभक्ति कॉन्सर्ट के दौरान रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की. इस दौरान 8,097 से अधिक संगीतकारों ने रूस के मशहूर संगीतकार चाईकोव्स्की की धुनों पर पांच मिनट तक एक सुर में वादक यंत्र बजाए.
पढ़ें :बाइडन के महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दिलाने में नैंसी पेलोसी ने निभाई बड़ी भूमिका