वॉशिंगटन :अमेरिका ने कहा है कि वह नागरिक संगठनों, शासन के आलोचकों और पत्रकारों के खिलाफ जासूसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल के खिलाफ है, हालांकि अमेरिका ने इस बात को स्पष्ट किया कि अमेरिका को भारत में चल रहे पेगासस विवाद के संबंध में कोई खास गहरी जानकारी नहीं है.
दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामले के कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा, नागरिक संगठन, या शासन के आलोचकों अथवा पत्रकारों या इस तरह के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ न्यायेतर तरीकों से इस प्रकार की तकनीक के उपयोग की पूरी अवधारणा हमेशा चिंता का विषय रही है.