वॉशिंगटन : चीन के खिलाफ अमेरिका लगातार कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रायल ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि चीन अमेरीका के मित्र देशों को परेशान करेगा तो, अमेरिका दक्षिण चीन सागर से हिमालय तक अपने मित्र देशों के साथ खड़ा है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक सचिव डेविड आर. स्टिलवेल ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तब चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी गतिविधियां को और तेज कर दिया है.