वाशिंगटन : अमेरिका ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में आरोप तय किए जाने का स्वागत किया है.
अमेरिका ने हाफिज सईद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर 'पूर्ण रूप से मुकदमा चलाने' और 'तेजी से सुनवाई' करने को कहा है.
दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने बुधवार को ट्वीट कहा, 'हम हाफिज सईद और उसके साथियों पर आरोप तय किए जाने का स्वागत करते हैं.'
वेल्स ने यह भी कहा कि अमेरिका , पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का आह्वान करता है .