अल्टामोंटे स्प्रींग (अमेरिका) : अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट में एक बच्चे ने बंदूक से उस समय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह काम को लेकर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी.
मीडिया के मुताबिक बुधवार को जिस महिला की मौत हुई वह बच्चे की मां है और उसके सिर में गोली लगी हुई थी. अल्टामोंटे स्प्रींग (Altamonte Springs) पुलिस ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वीडियो कॉल के दौरान पृष्ठभूमि में बच्चे के होने और शोर सुनाई देने के बाद 911 नंबर (अमेरिका में आपात सेवा नंबर) डायल कर घटना की जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने महिला की पहचान 21 वर्षीय शाम्या लिन (Shamaya Lynn) के तौर पर की जो वीडियो कॉल के दौरान गिरी और दोबारा नहीं उठी.