दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया द्वारा दागी गईं मिसाइलों से कोई खतरा नहीं : पेंटागन - उत्तर कोरिया मिसाइल प्रक्षेपण

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को मुनचोन के समुद्री क्षेत्र में छोटी दूरी की मिसाइलें दागीं. हालांकि अमेरिका के शीर्ष जनरल ने इस संदिग्ध प्रक्षेपण से किसी तरह के खतरे की बात को नकार दिया है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 15, 2020, 1:09 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी सेना के शीर्ष जनरल ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण से किसी भी तरह के खतरे की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पेंटागन इसे धमकी के रूप में नहीं देखता.

संयुक्त प्रमुख स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने कहा कि ये शॉर्ट रेंज मिसाइल थीं, ये कोई विशेष रूप से बड़ी मिसाइल नहीं हैं.

मिले ने कहा, 'पेंटागन अब भी अपने डेटा का विश्लेषण कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए धमकी या उकसाने वाला कदम है. यह कुछ उत्सवों से जुड़ा हो सकता है, जो उत्तर कोरिया में हो रहे हैं. यह हमारे खिलाफ किसी का जान बूझकर उकसावा संभव है.'

वहीं दक्षिण कोरिया के संयुक्त प्रमुखों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को मुनचोन के समुद्री क्षेत्र में छोटी दूरी की मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें सोल में होने वाले संसदीय चुनाव से एक दिन पहले दागी गईं.

पढ़ें-उत्तर कोरिया ने जापान की ओर दागीं क्रूज मिसाइलें

परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया में संस्थापक किम इल सुंग की 108वीं जयंती के एक दिन ये मिसाइलें दागी गईं. किम इल सुंग वर्तमान नेता किम जोंग उन के दादा थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details