वाशिंगटन : अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने दावा किया कि अमेरिका को कुछ सकारात्मक खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान ने शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद अपनी मिलिशिया से अमेरिकी अड्डों या नागरिकों को निशाना ना बनाने को कहा है.
गौरतलब है कि ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी और उसके जवाब में ईरान ने इराक में कम से कम उन दो अड्डों पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जहां अमेरिका और गठबंधन बलों के सैनिक तैनात थे. इस हमले को ईरान ने 'अमेरिका के चेहरे पर तमांचा' बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है, जिसके बाद आज पेंस ने यह बयान दिया.
पेंस ने बुधवार रात एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'हमें कुछ सकारात्मक खुफिया जानकारी मिल रही है कि ईरान उन्हीं मिलिशिया को संदेश भेज रहा है कि अमेरिकी ठिकानों या नागरिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करें. हम उम्मीद करते हैं कि यह संदेश आगे भी मिलता रहेगा.'