दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : कमला हैरिस भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी. वह भारत की जनता के जीवन को बचाने और महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाने की अपील करेंगी.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

By

Published : May 6, 2021, 1:21 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश देंगी. वह कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे मित्र देश भारत में लोगों के जीवन को बचाने और महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाने की अपील करेंगी. विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बताया.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि हैरिस डिजिटल कार्यक्रम ‘भारत में अमेरिका के कोविड राहत प्रयास : प्रवासी भारतीयों का दृष्टिकोण’ को संबोधित करेंगी.

पढ़ेंःमहिलाओं की स्थिति से दिखते हैं लोकतंत्र के हालात : कमला हैरिस

विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने बुधवार को घोषणा की कि सहयोगी के रूप में लोगों के जीवन को बचाने और महामारी को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाने तथा भारत के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कमला हैरिस कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो के सलाहकार एरविन मासिंगा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details