दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने म्यांमार से अपने दो पत्रकारों को रिहा करने की मांग की - अमेरिकी विदेश विभाग

उप विदेशमंत्री वेंडी शरमन (Deputy Secretary of State Wendy Sharman) ने कहा कि पत्रकार डेनियल फेनस्टर (Danielle Fenster) और नाथन माउंग (Nathan Maung) की गिरफ्तारी चिंता का विषय है और हम अपील करते हैं कि उन्हें आजाद किया जाए और उन्हें घर लौटकर अपने परिवारों से मिलने दिया जाए.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Jun 2, 2021, 11:35 PM IST

बैंकॉक : अमेरिकी विदेश विभाग (US Department of State) की अधिकारी ने बुधवार को तत्काल उन दो अमेरिकी पत्रकारों (American Journalsit) को रिहा (Release) करने की मांग की, जिन्हें म्यांमार (Myanmar) की जुंटा (सैन्य) सरकार ने गिरफ्तार किया है.

उप विदेशमंत्री वेंडी शरमन (Deputy Secretary of State Wendy Sharman) ने कहा कि पत्रकार डेनियल फेनस्टर (Danielle Fenster) और नाथन माउंग (Nathan Maung) की गिरफ्तारी चिंता का विषय है और हम अपील करते हैं कि उन्हें आजाद किया जाए और उन्हें घर लौटकर अपने परिवारों से मिलने दिया जाए.

ये भी पढे़ं :आसियान म्यांमार के लिए जल्द राजदूत नियुक्त करे : इंडोनेशिया

बैंकॉक (Bangkok) में रुकने के दौरान शरमन ने कहा, '' किसी भी समृद्ध, लचीले और मुक्त समाज के निर्माण के लिए मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक होती है. डेनियल और नाथन की हिरासत और बर्मा की सेना द्वारा अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनके प्रति हिंसा बर्मा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अस्वीकार्य हमला है.'

शरमन ने म्यांमा का उल्लेख उसके पुराने नाम से किया. गौरतलब है कि 37 वर्षीय फेनस्टर समाचार और बिजनेस पत्रिका 'फ्रंटियर म्यांमा' के प्रबंध संपादक हैं और उन्हें मलेशिया के कुआललांपुर जाने के दौरान यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 जून को गिरफ्तार किया गया.

माउंग न्यूज वेबसाइट 'कामयुत मीडिया' के सह संस्थापक हैं और उन्हें नौ मार्च को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढे़ं : ताजिकिस्तान को स्वदेशी हथियार बेचेगा पाकिस्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details