वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कोविड19 मामलों में हुई हालिया बढ़ोतरी के बाद भारत के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की.
जेक सुलिवन ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन के के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने थैरेप्यूटिक्स, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट, वेंटिलेटर और पीपीई की आपूर्ति की पहचान की है, जिसे तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अमेरिका भी ऑक्सीजन का उत्पादन और संबंधित आपूर्ति तत्काल आधार पर उपलब्ध कराने के विकल्पों का अनुसरण कर रहा है.
पढ़ें- अगवा किए गए ओएनजीसी कर्मचारी रितुल सैकिया का कोई सुराग नहीं, खोज अभियान जारी
यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) भारत में वैक्सीन निर्माता, बायो E के लिए विनिर्माण क्षमता के पर्याप्त विस्तार के लिए वित्त पोषित कर रहा है, जिससे बायो E 2022 के अंत तक कम से कम 1 बिलियन कोरोना टीकों की खुराक का उत्पादन करने में सक्षम है.