दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जानिए अफगान-अमेरिकी समुदाय ने बाइडेन से क्यों लगाई गुहार - afghan american community

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओवल कार्यालय में अफगान नेताओं के साथ बैठक से कुछ घंटों पहले व्हाइट हाउस के समक्ष आयोजित रैली में शामिल अफगान-अमेरिकी मीरवाइज साफी ने कहा, हम अफगान बलों, अफगान राष्ट्रीय सेना एवं सुरक्षा बलों को समर्थन देने यहां आए हैं. हम चाहते हैं कि अमेरिका पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के समर्थन से अफगानिस्तान में हो रहे छद्म युद्ध को बंद कराए.

जो बाइडेन
जो बाइडेन

By

Published : Jun 26, 2021, 10:13 AM IST

वॉशिंगटन : अफगान-अमेरिकी समुदाय (afghan american community) के सदस्यों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghan President Ashraf Ghani) और राष्ट्रीय सुलह के लिए अफगानिस्तान की उच्च परिषद (HCNR) के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला के आगमन पर शुक्रवार को एक स्वागत रैली की. साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान से अफगानिस्तान में 'छद्म युद्ध' बंद करने को कहें.

बाइडेन की उनके ओवल कार्यालय में अफगान नेताओं के साथ बैठक से कुछ घंटों पहले व्हाइट हाउस के समक्ष आयोजित रैली में शामिल अफगान-अमेरिकी मीरवाइज साफी ने कहा, हम अफगान बलों, अफगान राष्ट्रीय सेना एवं सुरक्षा बलों को समर्थन देने यहां आए हैं. हम चाहते हैं कि अमेरिका पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के समर्थन से अफगानिस्तान में हो रहे छद्म युद्ध को बंद कराए.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की बैठक को पाक ने बताया 'नाटक'

अफगान-अमेरिकियों ने बाइडेन प्रशासन से अपील की कि वह पाकिस्तान को धन भेजना बंद करे, क्योंकि वे (पाकिस्तान) अफगानिस्तान में आतंकवाद को यकीनन समर्थन दे रहे हैं,

रैली में मौजूद समुदाय के ही अशरफ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम हमारे राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं, लेकिन इस रैली का मुख्य उद्देश्य अफगानिस्तान में छद्म युद्ध रोकना है, जहां पाकिस्तान क्षेत्र के सभी आतंकवादी समूहों का समर्थन करता रहा है.

उन्होंने आगे कहा, वे क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी समूहों को प्रायोजित कर रहा है और क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए उन्हें अन्य देशों में भी भेजता है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details