वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका फासीवाद विरोधी आंदोलन एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित करेगा.
आपको बता दें, ट्रंप का यह बयान देश में पुलिस अधिकारियों के हाथों जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के लगभग एक हफ्ते बाद आया है.
गौर हो कि यहां करीब एक हफ्ते पहले श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका में व्यापक और हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.