वॉशिंगटन :अमेरिका के गृहमंत्री एलेजांद्रो मेयरकस ने कहा कि सरकार अमेरिका आने-जाने वालों के लिए टीका पासपोर्ट की संभावना पर बहुत करीब से नजर रख रही है.
गृह विभाग के प्रमुख मेयरकस परिवहन सुरक्षा प्रशासन का दायित्व संभाल रहे हैं, जिसके तहत देश की परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा का जिम्मा है.
ये भी पढे़ं :सुरक्षित ओलंपिक के लिए वायरस आपातकाल बढ़ाएगा जापान
मेयरकस ने एबीसी चैनल से शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके सिद्धांतों में विविधता, समानता और समावेश के मूल्यों को बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि टीकाकरण के लिए जो भी पासपोर्ट हमें मुहैया कराया जाता है, उस तक सबकी पहुंच हो और कोई भी उससे बेदखल नहीं हो.