दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना महामारी घोषित, ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका यात्रा पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिनों के लिए यूरोप से संयुक्त राज्य अमेरिका की सभी यात्रा को निलंबित कर दिया है.ट्रंप का यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद आया है. पढ़ें पूरा विवरण...

us-suspends-all-travel-from-europe-except-uk-amid-coronavirus-concern
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Mar 12, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 9:49 AM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : एक तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) को महामारी घोषित कर दिया है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिनों के लिए यूरोप से संयुक्त राज्य अमेरिका की सभी यात्रा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए नियम शुक्रवार आधी रात को लागू हो जाएंगे. इस दौरान किसी तरह के यातायात को इजाजत नहीं दी जाएगी.

ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि यूरोप की सभी यात्रा अगले 30 दिनों तक निलंबित की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध ब्रिटेन पर लागू नहीं होंगे. बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में इस वायरस के 1,300 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थय संगठन ने कोरोना वायरस को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया, 'कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है.' उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है.

कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस महामारी से अब तक 4291 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है इसलिए इसे महामारी कहा जा सकता है.

जानकारी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का वैश्विक प्रसार 'वास्तविक' खतरा है. हालांकि, संगठन यह भी कहा कि अब भी वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा, 'विश्वव्यापी महामारी का खतरा वास्तविक बन गया है।.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास में यह पहली विश्वव्यापी महामारी होगी जिस पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है और यह दुनिया वायरस के दया पर नहीं है.

कोरोना वायरस ने तीन चौथाई अमेरिकी कंपनियों की आपूर्ति प्रभावित की

अमेरिका में बुधवार को जारी एक सर्वे रपट के अनुसार वहां तीन-चौथाई फर्मों का कहना है कि कोरोनो वायरस महामारी के चलते उनकी आपूर्ति बाधित हुई है. उनका यह भी मानना है कि आपूर्ति में बाधा अभी बढ़ सकती है.

आपूर्ति प्रबंधन संस्थान (आईएसएम) द्वारा यह सर्वे 22 फरवरी से पांच मार्च तक किए गया। सर्वेक्षण के अनुसार, विशेष रूप चीन आने जाने पर पाबंदी, इसका एक प्रमुख कारण है। समस्या गिनाने वाली औसतन हर छह में से एक कंपनी ने कहा कि उसने अपने कारोबार की आय की संभावना कम कर दी है.

आईएसएम के मुख्य कार्यकारी थॉमस डब्ल्यू डेरी ने एक बयान में कहा, 'आंकड़े बताते हैं कि वायरस के प्रकोप के चलते कंपनियों का कारोबार सामान्य होने में समय लगेगा.'

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर से भारत भी ग्रसित हो चुका है. भारत में अब तक कोरोना के 66 मामले सामने आ चुके है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details