दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा 7 लाख के पार, देखें भारत के हाल - covid 19

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं. कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है.

अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़ा
अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़ा

By

Published : Oct 2, 2021, 8:25 AM IST

नई दिल्ली:दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. यहां मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है.

अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 18 हजार 984 तक पहुंच गया है. खबर मिली है एक दिन में 1821 लोगों की मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 700,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं. कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में अब तक 4 लाख 48 हजार 605 मरीजों की मौत कोविड की वजह से हुई है.

ब्राजील में अब तक संक्रमण के कुल 21,445,651 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 33,789,398 कोविड संक्रमण के मामले आए हैं. कोविड से मौत के मामले में चौथे नंबर पर मैक्सिको (कुल मौतें- 2,77,505) और पांचवें नंबर पर रूस (कुल मौतें-2,08,142) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details