वाशिंगटन:अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने और अन्य एहतियात बरतने के बावजूद वह और उनका परिवार संक्रमित हो गया है. अमेरिकी डॉक्टर ने ट्वीट किया, 'जब आप जितना संभव हो, अपने आप को सुरक्षित रख रहे हों तो कोविड-19 से संक्रमित होना हताश करने वाला हो सकता है. मैंने यह महसूस किया और यह शर्मिंदगी की वजह हो सकती है. कई लोग मान लेते हैं कि आपने लापरवाही की होगी. हमारे सुरक्षा उपायों ने खतरे को कम किया है लेकिन वे खतरे को खत्म नहीं कर सकते.'
यह भी पढ़ें-यदि पाकिस्तान ने सार्थक सहयोग दिया होता तो अफगानिस्तान में हालात अलग होते: अमेरिकी राजनयिक
व्हाइट हाउस में कोविड कार्य बल के संवाददाता सम्मेलन में नियमित रूप से भाग लेने वाले मूर्ति ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी, डॉक्टर एवं राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. एलिस चेन को हल्के लक्षण हैं. उन्हें सिर में दर्द और थकान है. इसके साथ ही उन्हें हड्डियों में दर्द और गले में सूजन भी है. उन्होंने लिखा, शुक्र है कि हम सांस ठीक से ले पा रहे हैं. मूर्ति, उनकी पत्नी और पांच साल के बेटे ने टीके की खुराक और बूस्टर खुराक ले रखी है.
वहीं उनकी चार साल की बेटी अभी टीके की खुराक लेने की पात्र नहीं है. मूर्ति ने बताया कि उनके बच्चे बीमारी से उबर रहे हैं. उन्होंने कहा, पहले संक्रमित पायी गयी उनकी बेटी अब ठीक है. बुखार अब उतर रहा है. व्हाइट हाउस ने बताया कि मूर्ति का हाल में राष्ट्रपति जो बाइडन से कोई संपर्क नहीं हुआ है.
(पीटीआई-भाषा)