नार्थ कैरोलिना : अमेरिका में फोर्ट ब्रैग की 82 वीं एयरबोर्न डिवीजन के चारों ओर लगातार अनिश्चितता की हवा चल रही है. पैराट्रूपर्स को सफलता तभी मिल सकती है, जब वे इस स्थिति के अनुकूल हो जाएं.
दुनियाभर में महामारी के बाद प्रशिक्षण और तैनाती को लेकर सार्जेंट यशायाह सोलिस ने कहा, 'सेना में भर्ती होते समय वे हमेशा आपको किसी भी परिस्थिति में ढालने के लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं और वास्तव में हमारा इसको लेकर टेस्ट हुआ.'
मई और जून में, डिवीजन ने मध्य-पूर्व (मिडिल-ईस्ट) में निर्धारित तैनाती के लिए 2,200 पैराट्रूपर्स भेज रहा है. लेकिन इससे पहले कि वे जाएं, उन्हें दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. शादीशुदा सैनिकों को बेस के अंदर और अन्य सैनिकों को फोर्ट ब्रैग के एकांत क्षेत्र में क्वारंटाइन किया जाएगा.
यह स्पेशलिस्ट आर्मी क्लाउड की पहली तैनाती होगी. सैनिक ऑपरेशन इनहेरेंट रिजोल्यूशन के तहत इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में नौ महीने के लिए शामिल होंगे. इस महीने की शुरुआत में ही सैकड़ों सैनिकों को वॉशिंगटन में फैली अशांति के बीच भेजा गया था.