दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता के नामांकन के लिए सीनेट में होगा मतदान - सीनेट में होगा मतदान

भारतीय अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता अमेरिका में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद पर काबिज होगी या नहीं, ये फैसला अमेरिकी सीनेट मतदान के जरिए करेगी. सत्तारूढ़ दल उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के मत पर निर्भर है और उम्मीद कर रहा है कि वह गुप्ता के पक्ष में मतदान करेंगी.

भारतीय अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता
भारतीय अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता

By

Published : Apr 16, 2021, 4:17 AM IST

वाशिंगटन :अमेरिकी सीनेट दुलर्भ प्रक्रिया के तहत भारतीय अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद पर काबिज करने के लिए किए गए नामांकन पर मतदान करेगी۔
वरिष्ठ सांसद ने बताया कि अगर सीनेट 46 वर्षीय गुप्ता के नामांकन की पुष्टि कर देती है तो वह पहली अश्वेत महिला होंगी जो एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद संभालेंगी. अमेरिकी न्याय विभाग में यह तीसरा सबसे शक्तिशाली पद है.

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर को नामांकन के लिए यह विशेष प्रस्ताव लाना पड़ा क्योंकि सीनेट की न्यायिक समिति में 25 मार्च को गुप्ता के नामांकन पर मतदान हुआ था और पक्ष एवं विपक्ष में 11-11 मत पड़े थे. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करने प्रस्ताव में अब सीनेट के सभी सदस्य गुप्ता के नामांकन के लिए मतदान करेंगे.

शूमर ने सीनेट के पटल पर कहा, 'आज दोपहर सीनेट को न्यायिक समिति से नामांकन का निपटारा कराने के लिए इस दुर्लभ प्रक्रिया से गुजरना होगा...ताकि वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद पर काम कर सकें.'

पढ़ें- जाधव मामले में भारत को स्थिति स्पष्ट करे सरकार : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय

गौरतलब है कि 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के 50-50 सदस्य हैं और अब सत्तारूढ़ दल उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के मत पर निर्भर है और उम्मीद कर रहा है कि वह गुप्ता के पक्ष में मतदान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details