वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी आरोपों को बरी किया. यह तय माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट में वह खुद को निर्दोष घोषित करा लेंगे.
सीनेट में महाभियोग खारिज होने के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी नीत जांच समाप्त नहीं होगी लेकिन इससे ट्रंप को और चार साल दोबारा व्हाइट हाउस पर काबिज होने के अभियान में बढ़त मिलेगी.
सर्वेक्षण एजेंसी गैलप के मुताबिक ट्रंप को पूरे कार्यकाल में 50 फीसदी समर्थन नहीं मिला लेकिन अमेरिका में हुई राजनीतिक ध्रुवीकरण के कारण महाभियोग पर फैसला आने की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति को 49 फीसदी लोगों का समर्थन मिला जो अबतक सबसे अधिक है.
पढ़ें- अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की दी सलाह
ट्रंप को दोबारा जिताने के लिए देशभर में हो रही रैलियों में उनके कट्टर दक्षिणपंथी समर्थक जुटे .उनको उस समय और ताकत मिली जब आयोवा के डेमोक्रेटिक कॉकस में विपक्षी पार्टी खंडित दिखी और तकनीकी खामी की वजह से नतीजे आने में देरी हुई.