वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास से बात की है, जिसमें दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की. दोनों देशों ने अमेरिकी और यूरोपीय यूनियन (ईयू) के आपसी सहयोग के जरिए चीन का सामना करने पर भी जोर दिया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पोम्पिओ ने गत एक जुलाई को शुरू हुई यूरोपीय यूनियन और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंसिल की अध्यक्षता के लिए जर्मनी की प्राथमिकताओं पर जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास से बातचीत की.'
प्रवक्ता ने कहा कि पोम्पिओ और जर्मन विदेश मंत्री ने जिन मुद्दों पर बातचीत की, उनमें कोरोना महामारी की वजह से कमजोर हो रही अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना, चीन से मुकाबला करने के लिए ईयू और यूएस के बीच सहयोग तथा लीबिया में हिंसा समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास व राजनीतिक वार्ताएं शामिल हैं.
पॉम्पियो ने इस बातचीत में ट्रांसअटलांटिक संबंधों के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता का उल्लेख किया और वैश्विक चुनौतियों से मुकाबले के लिए सतत संयुक्त कार्रवाई पर जोर दिया.
पढ़ें :चीन के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच भारत को मिला अमेरिका का साथ