दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका की चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाने की धमकी - ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका ने ईरान और रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी अधिकारियों ने धमकी दी है कि चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

us presidential election
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

By

Published : Oct 22, 2020, 7:24 PM IST

बोस्टन :अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान और रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने चुनाव में हस्तक्षेप के लिए मतदाता पंजीकरण डेटा भी हासिल किए हैं. अधिकारियों ने उन पर देश के 'डेटाबसे' को 'हैक' करने का कोई आरोप नहीं लगाया है.

अमेरिकी खुफिया विभाग के निदेशक जॉन रैटक्लिफ और एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने कहा कि अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिकी मतदाताओं को धमकाने तथा कई राज्यों में अशांति के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ईरान और रूस की इस हरकत के बावजूद अमेरिकी भरोसा रखें कि उनका मत सुरक्षित है.

फ्लोरिडा और पेंसिल्वेनिया सहित चार प्रांतों में डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद यह संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया था. यह वो राज्य हैं, जहां रूझान स्पष्ट नहीं है और चुनाव में डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन किसी की भी जीत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details