जिनेवा :अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि उनका देश ईरान के साथ परमाणु समझौते में लौटने को तैयार है, बशर्ते तेहरान भी इसका कड़ाई से अनुपालन करे.
वॉशिंगटन ने महत्वाकांक्षी समझौते को पुनर्जीवित करने का संकेत दिया है. जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज कर दिया था. निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने विनाशकारी हथियारों का प्रसार और भविष्य में अंतरिक्ष से होने वाले खतरों समेत कई मुद्दों पर बात रखी.
पढ़ें-बोइंग ने 777 मॉडल के विमानों की उड़ान रोकने की सिफारिश की
विदेश मंत्री ने ईरान पर संदेश के अलावा पिछले साल रूस द्वारा उपग्रह रोधी हथियार का परीक्षण और चीन द्वारा उत्तेजक और खतरनाक हथियारों को विकसित करने के कार्यक्रम पर चिंता जताई.
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ समझौते में लौटने को तैयार है, लेकिन ईरान भी इसका कड़ाई से अनुपालन करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाए और कूटनीति यह लक्ष्य हासिल करने का बेहतरीन स्थान है.