वाशिंगटन : अमेरिका ने साझा सुरक्षा प्लेटफॉर्म और ढांचों को खतरे में डालकर एफ-16 लड़ाकू विमानों के दुरुपयोग के लिए पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख को गत अगस्त में फटकार लगाई थी. मीडिया में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने महीनों पहले कश्मीर में हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था.
यूएस न्यूज ने बुधवार को बताया कि हथियार नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की तत्कालीन अवर विदेश मंत्री एंड्रिया थॉम्पसन ने इस मामले को लेकर बीते अगस्त में पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को पत्र लिखा था.
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पत्र में 26 फरवरी के बालाकोट हवाई हमलों के फौरन बाद हुई घटनाओं का प्रत्यक्ष जिक्र नहीं है, हालांकि इसमें फरवरी में कश्मीर में एफ-16 विमान के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका की चिंताओं को उठाया गया है.
थॉम्पसन ने अपने पत्र में लिखा, 'हमें आपने यह बताया कि ये विमान राष्ट्रीय रक्षा उद्देश्यों से उड़ाए गए थे, लेकिन अमेरिकी सरकार विमानों को अमेरिकी सरकार के गैर अधिकृत अड्डों तक लाने को एफ-16 समझौते के तहत चिंताजनक और असंगत मानती है.'