दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : मतदान के दिन मिले 91 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित - अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में कोरोना मामलों ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है. अमेरिका में मंगलवार को कोरोना के 91 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. बता दें कि इसी दिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किए गए.

अमेरिका में कोरोना
अमेरिका में कोरोना

By

Published : Nov 5, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 11:42 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन नवबंर को मतदान किए गए. इस दिन अमेरिका में एक दिन में कोरोना के 91 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले लगभग 9.4 मिलियन पहुंच गए हैं. अमेरिका में इस वायरस से 232,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

हाल के कुछ हफ्तों में अमेरिका में कोरोना केस में भारी उछाल देखा गया है, क्योंकि अमेरिका में ठंड पड़ने लगी है. इससे लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है, घरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है.

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि लोगों को घरों में रहने के कारण और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

सीडीसी के मुताबिक मतदाता जो कोरोना से पीड़ित हैं या क्वारंटाइन में हैं. उन्हें मतदानकर्मियों और अन्य मतदाताओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. इसमें मास्क पहनना, दूसरों से कम से कम छह फीट दूरी बनाए रखना, हाथों को अच्छे तरीके साफ करना और मतदान से पहले और बाद में सेनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है.

सीसीडी ने कहा था कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं या क्वारंटाइन में रह रहे हैं. उनकों पोलिंग बूथ पर काम कर रहे मतदान केंद्र के कर्मचारियों को सूचित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-बाइडेन को 243 और ट्रंप को मिले 214 एलेक्टोरल वोट, कोर्ट पहुंचे ट्रंप

Last Updated : Nov 5, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details