वॉशिंगटन :अमेरिकी नियामकों द्वारा मंगलवार को जारी दस्तावेजों में इस बात की पुष्टि की गई कि फाइजर और बायोएनटेक का कोविड-19 रोधी टीका कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बहुत सुरक्षित है. यह टीके को लेकर पहला विस्तृत विश्लेषण है.
खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने ऑनलाइन अपना विश्लेषण जारी किया. ब्रिटेन ने मंगलवार को अपने बुजुर्ग नागरिकों को फाइजर-बायोएनटेक टीका लगाना शुरू किया.
लेकिन अमेरिकी विशेषज्ञ अलग तरह से टीकों का परीक्षण करते हैं. एफडीए बृहस्पतिवार को एक विज्ञान अदालत बुलाएगी जिसमें इस बारे में बहस होगी कि टीके की खुराक के समर्थन में आंकड़े वास्तव में कितने प्रभावशाली हैं.
स्वतंत्र वैज्ञानिकों का एक दल एफडीए के पहले विश्लेषण का अध्ययन करेगा और इस बात की सिफारिश करेगा कि क्या टीका लाखों अमेरिकियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं.