वॉशिंगटन : अमेरिकी नियामकों ने इबोला के उपचार के लिए दवा को बुधवार को मंजूरी दे दी. इस रोग के उपचार के लिए यह पहली दवा होगी.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेजेनेरॉन फार्मास्युटिकल्स द्वारा बच्चों और वयस्कों के उपचार के लिए विकसित इस दवा को मंजूरी है.
कांगो में इबोला ने कहर बरपाया था जिसमें करीब 2,300 लोगों की मौत हो गई थी. तब इस दवा का परीक्षण किया गया था. जून में इस रोग का प्रभाव खत्म हो गया था.
अन्य तीन उपचारों के मुकाबले इनमेजेब नाम की दवा से मरीजों के बचने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है.