दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी नियामकों ने इबोला के पहले उपचार को दी मंजूरी - कांगो में इबोला का कहर

अमेरिकी नियामकों ने बुधवार को इबोला के उपचार के लिए एक दवा को मंजूरी दी है. तीन अन्य तीन उपचारों के मुकाबले इनमेजेब नाम की दवा से मरीजों को बचने की संभावना काफी अधिक बढ़ गई है. रेजेनेरॉन का उपचार तीन एंटीबायोटिक का मिश्रण है जो इबोला वायरस को खत्म कर देता है.

Regeneron Pharmaceuticals
रेजेनेरॉन फार्मास्युटिकल्स

By

Published : Oct 15, 2020, 12:22 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी नियामकों ने इबोला के उपचार के लिए दवा को बुधवार को मंजूरी दे दी. इस रोग के उपचार के लिए यह पहली दवा होगी.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेजेनेरॉन फार्मास्युटिकल्स द्वारा बच्चों और वयस्कों के उपचार के लिए विकसित इस दवा को मंजूरी है.

कांगो में इबोला ने कहर बरपाया था जिसमें करीब 2,300 लोगों की मौत हो गई थी. तब इस दवा का परीक्षण किया गया था. जून में इस रोग का प्रभाव खत्म हो गया था.

अन्य तीन उपचारों के मुकाबले इनमेजेब नाम की दवा से मरीजों के बचने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है.

रेजेनेरॉन का उपचार तीन एंटीबायोटिक का मिश्रण है जो इबोला वायरस को खत्म कर देता है.

पढ़ें -दुनिया देख चुकी है अनेक महामारियां, क्वारंटाइन का भी है इतिहास

उष्णकटिबंध क्षेत्रों और विकासशील देशों में पाए जाने वाले रोगों के लिए उपचार विकसित करने वाले दवा निर्माताओं के लिए अमेरिका की मंजूरी पहले लेना आम बात है.

एफडीए की मंजूरी मिलने से अब रेजेनेरॉन के लिए अफ्रीकी देशों में रोग का प्रकोप होने पर दवा के आपात इस्तेमाल की मंजूरी प्राप्त करना आसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details