दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन विद्रोहियों को आतंकवादी की श्रेणी से बाहर करने से अमेरिका का इनकार - विदेशी आतंकवादी संगठन

अमेरिका ने यमन के विद्रोहियों को आतंकवादी होने की घोषणा के फैसले को बरकरार रखा है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हूती विद्रोहियों को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jan 15, 2021, 3:32 PM IST

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख तथा शीर्ष अधिकारियों ने अमेरिका से यमन के ईरान समर्थित विद्रोहियों को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का अपना फैसला वापस लेने की अपील की थी. इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ठुकरा दिया.

अमेरिका के उप राजदूत रिचर्ड मिल्स ने सुरक्षा परिषद से कहा कि अमेरिका ने विद्रोहियों को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के मानवीय प्रभाव की चेतावनी पर गौर किया है. वह इसके प्रभाव को कम करने के लिए सहायता वितरण तथा वाणिज्यिक आयात जैसे कदम उठाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अगर हम चाहते हैं कि राजनीतिक प्रक्रिया आगे बढ़े , तो सही संकेत भेजने की दिशा में यही सही कदम है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने गत रविवार को हूती विद्रोहियों को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. यह फैसला 19 जनवरी से लागू होगा, जो राष्ट्रपति कार्यालय में ट्रंप का आखिरी दिन है.

पढ़ें-ट्रंप प्रशासन ने किया नए नियमों का एलान, एच-1बी श्रमिकों का बढ़ जाएगा वेतन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को पदभार संभालेंगे. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्क लोकॉक ने सुरक्षा परिषद को आगाह किया है कि अमेरिका के इस कदम से आकाल की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो पिछले 40 वर्ष में नहीं देखी गई होगी.

उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार यमन की 30 करोड़ की आबादी में से 1.6 करोड़ लोगों को आकाल का सामना करना पड़ेगा. लोकॉक ने कहा कि इस कदम के बाद कई कंपनियों के यमन से बाहर जाने के संकेत मिल रहे हैं.

उन्होंने आगाह किया कि अमेरिका ने यमन में जिस मानवीय सहायता और आयात का वादा किया है, वे आकाल से निपटने के लिए काफी नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details