दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैंने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से कहा कि तुम्हारे पिता ने दुनिया में बदलाव लाया: बाइडेन - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की सात साल की बेटी से हुई बातचीत में कहा कि उसके पिता की मृत्यु से दुनिया भर बदलाव की शुरूआत हुई है.

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Apr 21, 2021, 9:17 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की सात साल की बेटी से हुई बातचीत में कहा कि उसके पिता की मृत्यु से दुनिया भर बदलाव की शुरूआत हुई है.

मिनियापोलिस की एक सड़क पर पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने अफ्रीकी-अमेरिकी फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबा दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी.

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने पिछले साल जून में फ्लॉयड के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी बेटी जियाना फ्लॉयड से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, मैंने उसका हाथ पकड़ा और कहा कि तुम्हारे पिता तुम्हें गर्व से देख रहे हैं. तो उसने मुझसे कहा कि 'डैडी ने दुनिया बदल दी'.

पढ़ें-अमेरिका समर्थित अफगान शांति बैठक स्थगित, तालिबान ने डाला रोड़ा

बाइडेन ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर जियाना से बातचीत की. इससे पहले एक अमेरिकी जूरी ने चाउविन को फ्लॉयड की हत्या का दोषी पाया था.

बाइडेन ने जियाना से कहा, '(तुम्हारे) डैडी ने दुनिया बदल दी. इसे अपनी विरासत बनाना. शांति की विरासत, हिंसा की नहीं, न्याय की विरासत.' बाइडेन ने चाउविन मामले में फैसले को दुर्लभ लेकिन अमेरिका में न्याय की ओर एक बड़ा कदम करार दिया.

व्हाइट हाउस से जारी अपने बयान में उन्होंने कहा, 'आज मिन्नेसोटा की जूरी ने पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के सभी आरोपों में दोषी पाया.'

राष्ट्रपति ने कहा, 'यह दिनदहाड़े की गयी हत्या थी.' उन्होंने कहा, 'कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता और आज का फैसला यही संदेश देता है. लेकिन यह काफी नहीं है.'

पढ़ें-इंडोनेशियाई सेना ने कहा- पनडुब्बी 53 सवारों के साथ लापता

चाउविन को दोषी करार दिए जाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन ने जॉर्ज फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनिस फ्लॉयड से भी बात की.

इस बीच सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लॉयड की मौत के दौरान का वीडियो फिल्माने वाली किशोरी डार्नेला फ्रेजियर ने चाउविन को दोषी ठहराये जाने के बाद राहत जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details