वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों को अपने प्रशासन में प्रमुख पदों के लिए नामित किया है. वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. राहुल गुप्ता को मंगलवार को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय के निदेशक पद के लिए नामित किया गया है. भारतीय-अमेरिकी सर्जन एवं लोकप्रिय लेखक अतुल गावंडे को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) में एक वरिष्ठ पद के लिए नामित किया है.
प्राथमिक देखभाल चिकित्सक के तौर पर 25 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके गुप्ता वेस्ट वर्जीनिया के स्वास्थ्य आयुक्त के रूप में दो गवर्नर के अधीन काम कर चुके हैं. राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में, उन्होंने 'ओपिओइड' संकट प्रतिक्रिया प्रयासों का नेतृत्व किया और कई अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल शुरू की.
इसे भी पढ़े-सीरम संस्थान सितंबर में शुरू करेगा स्पुतनिक वी का उत्पादन