वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिको के खिलाफ सोमवार को लागू किए जाने वाले शुल्क लगाने की योजना को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.
ट्रंप ने टवीट करते हुए कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका मेक्सिको के साथ समझौते के करीब पहुंच गया है.समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मेक्सिको प्रवासियों को अमेरिका के अंदर आने से रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने पर सहमत हो गया है.
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी मैक्सिकन सामानों पर शुल्क लगाने का एलान किया था.