दिल्ली

delhi

ट्रंप और पत्नी मेलानिया को कोरोना, पीएम मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना

By

Published : Oct 2, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 12:52 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित

12:42 October 02

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और ट्रंप भी दावेदार हैं. फिलहाल दोनों क्वारंटीन हैं.

राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स भी ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं.

इसके बाद ट्रंप ने उनका और पत्नी मेलानिया की कोरोना जांच कराई थी और क्वारंटीन हो गए थे.  

ह्वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति अपनी और अपने समर्थन में काम कर रहे लोगों और अमेरिका की जनता की सेहत और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं.

10:32 October 02

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित

पीएम मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

Last Updated : Oct 2, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details