वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोविड-19 की नई लहर (new wave of covid-19) के बीच उन लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक संक्रमण रोधी टीके नहीं लगवाए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि यह देश के प्रति उनका कर्तव्य है.
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (Omicron in America) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 50 करोड़ मुफ्त त्वरित जांच, अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह अपील राजनीतिक नहीं है.
पढ़ें :महामारी के पहले वर्ष में सबसे कम दर पर अमेरिका की जनसंख्या वृद्धि