वॉशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने के लिए जिन नौ कारोबारियों को आमंत्रित किया है उनमें दो भारतीय-अमेरिकी सीईओ- माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और जीएपी की सोनिया सिंघल- शामिल हैं.
नडेला सहित नौ कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन - राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नौ कारोबारियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. वह कारोबारियों से देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करेंगे.
![नडेला सहित नौ कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन US President Biden to meet CEO](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9565201-thumbnail-3x2-bidennew.jpg)
फाइल फोटो
डिजिटल माध्यम से सोमवार को होने वाली इस बैठक में उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस भी शामिल होंगी.
बैठक से पहले बाइडेन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने कहा, 'वह (बाइडेन) कारोबारियों को एक साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए ला रहे हैं कि कैसे भिन्न विचारों के बावजूद हम समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.'
Last Updated : Nov 23, 2020, 5:28 PM IST