दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका

ईरान पर लगे प्रतिबंधों में 2015 परमाणु समझौते के बाद नरमी आयी थी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल पहले अमेरिका को इस समझौते से अलग कर लिया. पिछले सप्ताह ईरान के हथियार रखने पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाने का अमेरिका का प्रयास विफल रहा. अब अमेरिका कूटनीतिक माध्यम से अपना हित साधना चाहता है.

ईरान पर प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका
ईरान पर प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका

By

Published : Aug 19, 2020, 5:28 PM IST

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करारी हार मिलने के बाद अमेरिका कूटनीतिक माध्यमों का उपयोग करते हुए ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाने की मांग करने की तैयारी कर रहा है.

गौरतलब है कि इस कदम से ना सिर्फ ट्रंप प्रशासन के और अकेले पड़ने की आशंका है, बल्कि इससे संयुक्त राष्ट्र की साख पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.

ईरान पर लगे प्रतिबंधों में 2015 परमाणु समझौते के बाद नरमी आयी थी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल पहले अमेरिका को इस समझौते से अलग कर लिया. पिछले सप्ताह ईरान के हथियार रखने पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाने का अमेरिका का प्रयास विफल रहा. अब अमेरिका कूटनीतिक माध्यम से अपना हित साधना चाहता है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ गुरुवार को न्यूयॉर्क जाने वाले हैं, जहां वह सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को अधिसूचित करेंगे कि अमेरिका परमाणु समझौते को मान्यता देने वाले परिषद के प्रस्ताव पर 'स्नैप बैक' तरीका अपना रहा है.

'स्नैप बैक' में समझौते में शामिल पक्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहले लगाए गए सभी प्रतिबंधों को फिर से लगाने की मांग कर सकते हैं और इस जटिल प्रक्रिया को वीटो को जरिए भी नहीं रोका जा सकता.

विदेश विभाग पोम्पिओ के यात्रा कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को कर सकता है, लेकिन ट्रंप ने 'स्नैप बैक' की अपनी मंशा को राज नहीं रखा है.

गौरतलब है कि ईरान पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव पर शुक्रवार को हुए मतदान में अमेरिका के पक्ष में सिर्फ एक अन्य सदस्य ने वोट किया था, रूस और चीन ने इसका विरोध किया, जबकि 11 सदस्य अनुपस्थित रहे.

चीन और रूस ने अमेरिका के 'स्नैप बैक' का भी विरोध किया है.

यह भी पढें - विशेष : बांग्लादेश पर बढ़ रहा है चीन का प्रभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details