वाशिंगटन : पहले से ही गिरावट का सामना कर रही अमेरिका की जनसंख्या (population of america) वृद्धि में गिरावट कोविड-19 महामारी के पहले वर्ष (1st year of covid-19 pandemic) के दौरान देश की स्थापना के बाद से सबसे कम दर पर आ गई है. इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस की वजह से आव्रजन पर अंकुश लगा, गर्भधारण में देरी हुई और हजारों अमेरिकी लोगों की मौत हो गई.
अमेरिकी जनगणना ब्यूरो (US Census Bureau) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक अमेरिका की आबादी में केवल 3,92,665 की अतिरिक्त वृद्धि के साथ इसमें सिर्फ 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जनसंख्या का अनुमान अमेरिका में जन्म, मृत्यु और प्रवास की संख्या की गणना से लिया जाता है.