दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने चलाई गोली...धांय-धांय, फिर क्या हुआ देखें वीडियो - American police shooting

अमेरिका के हार्टफोर्ड में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना एक युवक को इतना मंहगा पड़ा कि पुलिस ने उस पर गोली ही चला दी, जिसके बाद युवक की मौत हो गई. देखें हादसे का वायरल वीडियो.

सिग्नल तोड़ने पर युवक का मौत

By

Published : May 4, 2019, 2:03 PM IST

Updated : May 4, 2019, 9:36 PM IST

हार्टफोर्ड: अमेरिकी पुलिस ने हाल ही में एक वीडियो जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस एक तेज रफ्तार कार से आ रहे एक युवक को रोकने की कोशिश कर रही है. युवक कुछ समय रुककर दोबारा गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ाने लगता है, जिसके बाद पुलिस उस पर गोली चला देती है.

यह वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया. यह वीडियो 20 अप्रैल का है. इसमें वेथर्सफील्ड के अधिकारी लेआउ यूलिजियर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे 18 साल के एंथनी जोस वेगा क्रूज को पहले बंदूक दिखाकर रोकने का प्रयास किया. जब वह नहीं रुका तो उन्होंने उस पर गोली चला दी. गोली विंडशिल्ड के जरिए युवक को लगी.

सिग्नल तोड़ने पर इस युवक को मिली मौत (देखें विडियो)

इस हादसे में वेगा क्रूज गंभीर रूप से घायल हो गया और दो दिन बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

हार्टफोर्ड स्टेट के अटॉर्नी गेल हार्डी और वेथर्सफील्ड के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पारदर्शी और गहन जांच के लिये वीडियो जारी की है.

वहीं, वेगा क्रूज के परिवार का कहना है कि क्या इतनी छोटी बात के लिये गोली चलाना जरूरी था.

Last Updated : May 4, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details