वाशिंगटन : अमेरिकी संसद ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे नियोक्ताओं और अस्पतालों को राहत देने के लिए करीब 500 अरब डॉलर की और सहायता देने का प्रावधान किया है.
इस घातक वायरस ने करीब 50,000 अमेरिकी लोगों का जीवन समाप्त कर दिया है और हर छह में से एक अमेरिकी की नौकरी छीन ली है.
सहायता देने संबंधी विधेयक गुरुवार को लगभग सर्वसम्मति से पारित हो गया. इसे पारित करने के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसद 27 मार्च के बाद पहली बार वाशिंगटन में एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने का पूरा ध्यान रखा.
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा, 'लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है. यह बेहद दु:खद समय है. हम ऐसे समय में एकत्र हुए हैं जब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और अनिश्चितता कायम है. हम उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही इस सबसे उबर लगेंगे. फिलहाल तो हम इसे काबू करने में लगे हैं.'